Last Updated: Monday, July 23, 2012, 23:31
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दो सगे भाइयों ने प्रेमविवाह कर घर बसाने वाली बहन को घर बुलाकर फांसी के फंदे पर लटका दिया, जबकि उसके बहनोई ने ससुराल से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामलाल वर्मा ने बताया कि घटना कल की है। सदर थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम निवासी दो भाइयों धर्मवीर एवं रवि ने अपनी बहन शिखा को उसके पति सहित सावन के बहाने घर बुलाने के बाद मार डाला।
उन्होंने बहन के पति को भी मार डालने का प्रयास किया। वर्मा ने बताया कि धर्मवीर एवं रवि मूल रूप से अलीगढ़ के सराय हरनारायण इलाके के निवासी हैं। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी बहन शिखा ने अलीगढ़ के सांकरा गांव निवासी उनके दोस्त देवेंद्र के साथ घर से चली गई तो वे मथुरा में आकर बस गये।
मां ने बेटी को दामाद के साथ आने का न्यौता दे दिया। कल सुबह जब उन्होंने अपने दरवाजे पर शिखा एवं देवेंद्र को देखा तो भड़क गए और बहन को घर के अंदर ले जाकर मारने पीटने लगे। उन्होंने देवेंद्र को भी पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह बच निकला।
देवेंद्र सीधे पुलिस के पास पहुंचा तथा उसकी सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस जब तक शिखा के घर पहुंची तो दोनों भाई उसे फांसी पर लटका चुके थे। उन्होंने पुलिस से कहा कि बहन ने खुदकुशी कर ली है, लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी घटना बयान करते हुए अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आज उनके खिलाफ कार्रवाई दर्ज करते हुए अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 23:31