प्रेमी की खातिर चचेरे भाई का अपहरण - Zee News हिंदी

प्रेमी की खातिर चचेरे भाई का अपहरण

जी न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद : अंधा प्यार ना जाने कैसे-कैसे दिन दिखा देते हैं। ऐसी ही एक अजीबो गरीब घटना में एक लड़की ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के कर्ज को चुकाने के लिए अपने छह साल के चचेरे भाई का अपहरण करा दिया, लेकिन पुलिस ने उसे अन्य तीन लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय पायल भालचंदानी ने 21 वर्षीय अपने प्रेमी निशांत सेठी तथा धवानिक शाह (24) और देवेंद्र शुक्ला (21) के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने ही चचेरे भाई आदित्य का अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। भालचांदनी के परिवार का यहां मणीनगर में एक मशहूर होटल है।

 

डीसीपी (अपराध) हिमांशु शुक्ला ने कहा, ‘शुरुआत में हमारे पास शिकायत आई कि दवा खरीदने के लिए बाजार गए पायल और आदित्य लापता हो गए हैं। हमलोग फिरौती के लिए कॉल किए जाने पर समझौता करने की कोशिश कर रहे थे। अपहरणकर्ता फिरौती के तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे।’

 

उन्होंने कहा, ‘समझौते के दौरान अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की राशि कम करके 50 लाख कर दी और निकट में स्थित एक क्लब में तुरंत रकम पहुंचाने पर जोर दिया।’ डीसीपी ने कहा कि हमलोग उस स्थान पर नजर रखे हुए थे और जब शाह और शुक्ला रकम लेने के लिए आए तो उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद उनसे पायल और आदित्य के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद पता चला कि पायल भी अपहरण में शामिल है और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 

तीनों ने बताया कि आदित्य को एलिसब्रिज क्षेत्र में स्थित एक कॉल सेंटर के कार्यालय में रखा गया जहां से उसे छुड़ाया गया। आदित्य के साथ मौजूद पायल के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। पायल ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसके प्रेमी ने अपहरण की योजना बनाई थी ताकि वह इससे हासिल रकम से 10 लाख रुपए के कर्ज को चुका सके। पायल ने बताया कि वह एक साल पहले सेठी को धन देने के लिए अपने घर से 65,000 रुपए का आभूषण भी चुराया था।

First Published: Thursday, October 27, 2011, 10:36

comments powered by Disqus