Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 14:54
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शुक्रवार से लापता लालजी यादव का कल शाम जिले के माटी क्षेत्र में शव बरामद होने के बाद प्रेम प्रपंच और हत्या की कहानी सामने आयी।
उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर विश्वनाथ को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में उसने बताया कि लालजी यादव की हत्या उसकी पत्नी कविता ने करायी है। जांच में कविता और विश्वनाथ के बीच अवैध संबंध की कहानी सामने आयी है और इस मामले में विश्वनाथ के एक साथी रणजीत को भी गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 14:54