प्रेमी जोड़े के आत्मदाह से ट्रेन में आग लगी : रेलवे

प्रेमी जोड़े के आत्मदाह से ट्रेन में आग लगी : रेलवे

बेंगलुरु : रेलवे पुलिस ने 16 अक्तूबर को गुलबर्गा स्टेशन पर रेलगाड़ी में लगी आग के रहस्य को सुलझाने का दावा करते हुए कहा कि ट्रेन के शौचालय में एक दंपति द्वारा खुद को आग लगाने के बाद रेलगाड़ी में आग लगी थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (रेलवे) श्रीकंटप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘फलकनुमा यात्री गाड़ी की छठी बोगी में 16 अक्तूबर को आग लगने का कारण था कि गुलबर्गा स्टेशन पर जब गाड़ी ठहरी थी तो दो प्रेमियों ने इसके शौचालय में खुद को आग लगा लिया था।’ उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान ऑटो चालक के रूप में हुई है जबकि लड़की कॉलेज की पहली वर्ष की छात्रा थी। उनके अभिभावक उनकी शादी की योजना के खिलाफ थे और करीब 20 दिनों पहले उन्होंने उसकी पिटाई की थी।

श्रीकंटप्पा ने कहा, ‘स्टेशन पर प्रतिदिन मिलने वाले शरणप्पा और वर्षा ने आत्महत्या करने का निर्णय किया। उसने दो लीटर पेट्रोल खरीदा जिसके बाद उन्होंने खुद को शौचालय में बंद कर आत्मदाह कर लिया।’ उन्होंने कहा कि शरणप्पा के एक मित्र जो प्रत्यक्षदर्शी था ने पूछताछ में रेलवे पुलिस को घटना के बारे में बताया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 18:12

comments powered by Disqus