Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 14:40
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : मुंबई पुलिस के नए फरमान से डेट करनेवाले और एकांत में बैठनेवाले प्रेमी जोड़ों को मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है। मुंबई पुलिस ने प्रेमी जोड़ों के खिलाफ एक फरमान जारी किया है। इस फरमान के मुताबिक एकांत में बैठनेवाले प्रेमी जोड़ों पर कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई पुलिस के मुताबिक सुनसान जगहों पर बैठनेवाले प्रेमी जोड़े बदमाशों और बलात्कारियों का शिकार हो सकते हैं। इसीके मद्देनजर ऐसा निर्देश जारी किया गया है। इस बाबत मुंबई पुलिस ने तमाम थानों को सर्कुलर भी जारी कर दिया है। नए फरमान के तहत 1200 रुपये तक जुर्माने का भी प्रावधान है। यहां तक की पुलिस नाबालिग जोड़ों के अभिभावकों को सूचना भी देगी।
मुंबई के समुद्र के किनारे तमाम जगहों पर प्रेमी जोड़े एकांत में बैठे देखे जा सकते हैं। मुंबई में गिरगांव चौपाटी, वर्ली सी-फेस, मरीन-ड्राइव, दादर-चौपाटी,आक्सा बीच, मड आईलैंड, गोराई बीच और मनोरी आदि जगहों पर पर प्रेमी जोड़ों को देखा जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली गैंगरेप की वीभत्स वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने ऐहतियातन यह कदम उठाया है।
First Published: Thursday, January 24, 2013, 14:40