Last Updated: Monday, May 13, 2013, 13:31
कानपुर : कानपुर से दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ते समय एक व्यक्ति ट्रेन के फुटबोर्ड से फिसल कर नीचे गिरा तथा पटरियों और प्लेटफार्म के बीच फंस कर बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गयी ।
इस व्यक्ति को प्लेटफार्म का थोड़ा हिस्सा तोड़कर और फुटबोर्ड हटा कर पटरियों से निकाला गया जिसमें एक घंटे से अधिक समय लगा। इसीलिए ट्रेन अपने तय समय यानी रात 11 बज कर 40 मिनट के बजाय करीब एक बजे दिल्ली रवाना हुई ।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मेवालाल ने बताया कि कल रात दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी । जिला फतेहपुर के बलवंतपुर गांव का अवधेश जनरल बोगी में चढ़ रहा था कि लेकिन भीड़ के धक्के के कारण वह अचानक डिब्बे के फुटबोर्ड (ट्रेन पर चढने वाली दो सीढ़ियां) से फिसल कर गिर गया और प्लेटफार्म तथा पटरियों के बीच फंस गया ।
आसपास के लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया और प्लेटफार्म पर मौजूद अधिकारियों को सूचित किया गया । कुछ लोगों का आरोप है कि रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी आधा घंटे के बाद आये ।
स्टेशन सुपरिटेंडेट का कहना है सूचना मिलते ही सभी अधिकारी और कर्मचारी तुरंत प्लेटफार्म पर पहुंचे और अवधेश को निकालने का प्रयास करने लगे । मेवालाल का कहना है कि रेलवे प्रशासन ने सोचा कि अगर इलेक्ट्रिक कटर से फुटबोर्ड को काटा गया तो उसकी गर्मी से अवधेश जल सकता था । इसलिये धीरे धीरे फुटबोर्ड को खोलने का प्रयास किया गया। प्लेटफार्म का कुछ हिस्सा भी धीरे धीरे तोड़ा गया । करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अवधेश को बेहोश और बुरी तरह से घायल अवस्था में निकाला गया । उन्होंने बताया कि तुरंत रेलवे कर्मचारी अवधेश को लेकर अस्पताल गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
स्टेशन अधीक्षक से पूछा गया कि क्या अवधेश को रेलवे द्वारा मुआवजा दिया जायेगा तो उन्होंने कहा कि अवधेश के पास दिल्ली का जनरल टिकट था इसलिये उसका परिवार मुआवजे का अधिकार है लेकिन इसका फैसला एनसीआर रेलवे के आला अधिकारी करेंगे । कानपुर रेलवे प्रशासन ने उसके घर वालों को सूचित कर दिया है और उसके शव का आज पोस्टमार्टम किया जायेगा । (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 13:31