Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 21:40
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार अज्ञात बदमाशों ने करीब 35 साल की एक महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला और उसके शव को एक पेड़ से लटका दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मौके से शराब की एक बोतल तथा प्लास्टिक के तीन गिलास मिले हैं, जिससे बदमाशों की संख्या तीन होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक शिव सागर सिंह ने बताया कि आसपास के गांव वालों को बुलाकर महिला की पहचान करने की कोशिश की गयी है, मगर अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई है। दरअसल, महिला के चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 21:40