Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 08:15
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस और तमिलनाडु पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को वर्ष 2008 से फरार आतंकी तौफीक उर्फ अब्दुला को नोएडा में गिरफ्तार किया है। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) सुवेश कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि एटीएस और तमिलनाडु पुलिस की संयुक्त टीम ने तमिलनाडु से फरार अभियुक्त और कई आतंकवादी संगठनों से जुड़े रहे तौफीक को आज नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 में मुंबई के घाटकोपर विस्फोट में आरोपी रहा तौफीक कई आतंकवादी संगठनों से जुड़ा रहा है । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कोडूंगयूर थाने में उसके विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है और वर्ष 2008 से ही वह फरार था।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तमिलनाडु के तंजौर जिले का रहने वाला है और उससे पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जिनके बारे में कार्यवाही की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 19:45