फरार गोपाल कांडा को ढूंढने में पुलिस नाकाम

फरार गोपाल कांडा को ढूंढने में पुलिस नाकाम

फरार गोपाल कांडा को ढूंढने में पुलिस नाकाम ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले से सुर्खियों में छाए हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा फरार हो गए हैं। दिल्ली पुलिस की तीन टीमों ने उनकी तलाश में छापेमारी की है। पुलिस अभी उनके खिलाफ सबूतों का खुलासा करने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ कांडा की कंपनी एमडीएलआर की मैनेजर अरुणा चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को गोपाल कांडा को तहकीकात में शामिल होने के लिए दिल्ली आने का नोटिस दिया था। लेकिन कांडा नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक, कांडा ने कोई जरूरी काम बताकर तीन दिन का वक्त मांगा। दिल्ली पुलिस ने इसे नामंजूर करते हुए उन्हें बुधवार को ही आने के लिए कहा था।

कांडा ने गिरफ्तारी की आशंका के चलते रोहिणी अदालत परिसर स्थित एक जिला एवं सत्र अदालत का रूख कर अग्रिम जमानत की मांग की। उनकी सहयोगी अरूणा चड्ढा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। उनकी याचिका पर आज सुनवाई होगी है। कांडा के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि मीडिया के दबाव के चलते पुलिस इस तरह से काम कर रही है।

गौरतलब है कि पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने अपने आत्महत्या पत्र में आरोप लगाया है कि कांडा और एमडीएलआर एयरलाइन की अधिकारी अरूणा द्वारा उत्पीड़न किए जाने को लेकर वह अपनी जीवनलीला समाप्त कर रही है। हालांकि, कांडा और चड्ढा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

First Published: Thursday, August 9, 2012, 11:01

comments powered by Disqus