फरीदाबाद में 2 छात्राओं पर युवक ने फेंका तेजाब

फरीदाबाद में 2 छात्राओं पर युवक ने फेंका तेजाब

फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में स्कूल से घर लौट रही दो छात्राओं पर अज्ञात युवक ने तेजाब फेंक दिया। लड़कियों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने तुरन्त उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नंगला रोड़ स्थित स्कूल में दसवीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं आज दोपहर छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थीं। अज्ञात युवक ने पीछे से उन पर तेजाब फेंक दिया और भाग गया। इस घटना में एक लड़की की पीठ गर्दन आदि जल गए, जबकि दूसरी छात्रा पर कुछ छींटे पड़े।

तेजाब की चलन होते ही लड़कियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते लोग इकट्ठा हो गए और उन पर पानी डाला और उन्हें अस्पताल ले गए। पीड़िता के पिता ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

पीड़िता का कहना है कि तेजाब फेंकने वाला व्यक्ति बुजुर्ग था और उसने सफेद कुर्ता पहना था। थाना सारन जोन एसीपी दलवीर सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 22:24

comments powered by Disqus