फरीदाबाद में इमारत गिरने से 3 की मौत

फरीदाबाद में इमारत गिरने से 3 की मौत

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदबाद में मंगलवार को निर्माणाधीन स्कूल की इमारत ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में मजदूरों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है। अधिकारी के अनुसार सेक्टर 88 में एसआरएस समूह की मार्डन डीएपीएस स्कूल की निर्माणाधीन इमारत दोपहर 12.30 बजे अचानक ढह गई। मृतक में श्रमिक थे।

अब तक 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया है जिसमें तीन को मृत घोषित कर दिया गया। इसमें से छह की हालत गम्भीर है। उपायुक्त बलराज सिंह एवं पुलिस आयुक्त शत्रुजीत सिंह कपूर घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि इमारत लगभग तैयार हो गई थी और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा था। 18 मंजिल वाली इस इमारत का ढांचा ही ठह गया। इस रहने वाले लोगों को एहतियातन बाहर निकलने के लिए कह दिया गया है। मलबे में कम से कम 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह संख्या 100 हो सकती है।

घटना की सूचना मिलते ही 10 से 15 अग्निशमन वाहन एवं 20-25 एम्बुलेंस घटनास्थल पर रवाना हो गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 21:05

comments powered by Disqus