फरीदाबाद में लिफ्ट देने के बहाने महिला से गैंगरेप

फरीदाबाद में लिफ्ट देने के बहाने महिला से गैंगरेप

ज़ी न्यूज ब्यूरो

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे एनसीआर फरीदाबाद में एक बार फिर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है।

महिला जब फरीदाबाद से दिल्ली जा रही थी तभी कार में सवार युवकों ने उसे लिफ्ट दिया। लिफ्ट देने के बहाने उसका कार में गैंगरेप किया गया और उसके बाद महिला को बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंककर आरोपी भाग गए। रास्ते से गुजर रहे शख्स ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। इस वारदात के दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दिल्ली एनसीआर में हो रही लगातार बलात्कार की घटनाओं ने पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। रेप कानून को लेकर सरकारी मंत्रालयों में घमासान मचा हुआ है, लेकिन अभी तक इस प्रकार की शर्मनाक वारदातों को रोकने के लिए कोई भी ठोस पहल नहीं की गई है।

First Published: Friday, March 8, 2013, 17:26

comments powered by Disqus