Last Updated: Friday, August 9, 2013, 13:01
फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर, 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सैंट्रल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा टूरिज्म के होटल मैगपाई के नजदीक कथित दलाल कॉल गर्ल्स की बुकिंग कर रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने दलाल के पास फोन कर कॉल गर्ल्स की मांग की। दलाल ने पुलिस के फर्जी ग्राहक को होटल मैगपाई के पास आने को कहा। जब फर्जी ग्राहक वहां पहुंचा तो दो कारों में 8 कॉल गर्ल्स बैठी थीं और पास ही 3 दलाल तथा 5 ग्राहक भी थे।
पुलिस के फर्जी ग्राहक ने इसकी सूचना पुलिस दल को दी जिसने वहां पहुंच कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। थाना सैंट्रल के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 13:01