Last Updated: Monday, July 2, 2012, 18:05
नागपुर : इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में कथित तौर पर नामांकन रैकेट चलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 13 लाख रूपया और नकली प्रमाण पत्र बरामद किया गया है।
पुलिस ने आज बताया कि आरोपी आरएस एकेडमी चला रहे थे और कथित तौर पर जेवियर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी गोवा और जेवियर सीनियर सकेंडरी स्कूल मुंबई को फर्जी प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाता था एवं छात्रों का पूरे देश के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में नामांकन करवाता था।
पुलिस ने बताया कि कल शहर के पॉश गोकुलपेठ इलाके में स्थित उसके कार्यालय पर छापा मारा और कुछ कागजात जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि यह रैकेट यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से संचालित किया जा रहा था।
आरोपियों की पहचान रोहन कुमार, अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर लोधी और राजश्री गजभीये के तौर पर की गयी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 18:05