Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 20:52
जयपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात में तुलसी प्रजापत और सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया से आज गांधीनगर (गुजरात) में पूछताछ की।
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया को तुलसी प्रजापत और सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में पूछताछ के लिए तलब किया था। कटारिया उदयपुर से सीधे गांधीनगर में सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। सीबीआई की कटारिया से पूछताछ चल रही है। गौरतलब है कि तुलसी प्रजापत और सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ के दौरान गुलाब चंद कटारिया राज्य के गृहमंत्री थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 20:52