Last Updated: Monday, October 22, 2012, 15:49
बैंगलुरू : बेंगलुरू पुलिस ने कहा कि वह इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी और दिल्ली एवं बेंगलूर विस्फोटों के मुख्य आरोपी फसीह मोहम्मद को हिरासत में दिये जाने की मांग करेगी। फसीह को सउदी अरब से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के संयुक्त आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस ने फसीह को हिरासत में लिया है तब हम भी चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट मामले में उसकी संलिप्तता के मद्देनजर उसे हिरासत में दिये जाने की मांग करेंगे।
पांच महीने तक सउदी अरब में हिरासत में रहने के बाद फसीह को प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया और दिल्ली में हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। भारत ने फसीह के प्रत्यर्पण की मांग की थी और उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 15:49