Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 23:23
जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के एक अस्पताल के केबिन में क्षेत्रीय सेना की पहली महिला जवान शांति तिग्गा को आज फांसी पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांति को कुछ दिन पहले ही यहां भर्ती कराया गया था। वह क्षेत्रीय सेना की 969 रेलवे इंजीनियरिंग रेजिमेंट से जुड़ी थीं। उन्हें अलिपुरद्वार रेलवे अस्पताल के एक केबिन में गमछे के जरिये फांसी पर लटका हुआ पाया गया।
उन्हें पिछले हफ्ते उस वक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर चाल्सा के पास रात भर बांध कर रखा था। पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय शांति का 11 मई को ड्यूटी के बाद शाम में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था।
शांति को अगली सुबह रेल की पटरियों के पास एक खंभे से बंधा पाया गया और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी। पुलिस ने बताया कि ‘अपहरणकर्ताओं’ ने उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 23:23