फाइव स्टार होटल के 70 कर्मचारी बीमार

फाइव स्टार होटल के 70 कर्मचारी बीमार

नई दिल्ली: एक प्रमुख पांच सितारा होटल के 70 कर्मचारी आज दोपहर कैंटीन का खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए । मामला विषाक्त भोजन का हो सकता है । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सांगरीला होटल के कर्मचारियों ने दोपहर ढाई बजे कैंटीन में खाना खाने के बाद असहजता की शिकायत की ।

54 कर्मचारियों को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है । अधिकारी ने कहा, ‘यह भोजन विषाक्तता का मामला लगता है । उनमें से किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं लगती । हम मामले की जांच कर रहे हैं।’

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों और रसोई के कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों ने साढ़े 12 बजे भोजन किया और उनमें से कई ने तीन बजे तक सिर में चक्कर आने और पेट दर्द की शिकायत की । उन्होंने कहा, ‘संभवत उन्होंने बासी खाना खा लिया ।’

भारतीय दंड संहिता की धारा 337 (जिंदगी को खतरे में डालने या दूसरों की सुरक्षा को खतरा) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है ।


होटल ने बयान जारी कर कहा कि बुधवार को दोपहर 70 से ज्यादा कर्मचारियों ने असहजता की बात कही और होटल के चिकित्सक ने तुरंत उनका इलाज किया और इसके बाद उनमें से कुछ को आगे की चिकित्सा के लिए आरएमएल अस्पताल भेज दिया गया।
इसने कहा, ‘‘होटल स्वास्थ्य अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहा है और वह अंदरूनी जांच भी कराएगा।’’

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 22:09

comments powered by Disqus