Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 19:01
एटा : उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अवागढ़ क्षेत्र में मवेशी चुराकर भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों ने दो किसानों की उन्हीं के फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवागढ़ क्षेत्र के नलगा बघा गांव में कल रात करीब सात मवेशी चोरों ने अनार सिंह नामक व्यक्ति की भैंस चोरी करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर उन्हें भागना पड़ा। रास्ते में सहनउवा गांव के पास खेत में पानी डाल रहे सुम्मेर (55) और उसके भतीजे बलवन्त (30) ने उन्हें देखकर शोर मचाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने सुम्मेर तथा बलवन्त की उन्हीं के फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बाद में ग्रामीणों ने जुम्मन नाम के एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 19:01