फिजा की मौत पर रहस्य का पर्दा छाया रहा

फिजा की मौत पर रहस्य का पर्दा छाया रहा


मोहाली : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन से अलग रह रहीं उनकी दूसरी बीवी अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत पर रहस्य अब भी बना हुआ है क्योंकि पुलिस को इस सिलसिले में 20 लोगों से पूछताछ के बाद भी कोई खास सुराग नहीं मिला है।

पुलिस ने कहा कि विशेष जांच दल ने इस मामले में दो दर्जन लोगों से पूछताछ की है लेकिन पूछताछ से अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। इसी बीच फोरेंसिक विशेषज्ञों ने अनुराधा के घर की दो घंटे तक तलाशी ली और कई सैम्पल लिए।

फोरेसिक दल ने अनुराधा की कारों के भी सैम्पल लिए और उनके दो मोबाइल फोन उनके चाचा सतपाल से लिए। छह अगस्त से ये दोनों मोबाइल गुम थे। अधिकारियों ने बताया कि सतपाल अनुराधा की कारों पर दावा करने के लिए कल उनके मकान पर आए थे लेकिन वहां तैनात पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें वापस भेज दिया। हरियाणा की पूर्व सहायक महाधिवक्ता 39 वर्षीय अनुरोध सोमवार को यहां अपने मकान में रहस्य परिस्थिति में मृत मिली थी। अनुराधा वर्ष 2008 में तब सुखिर्यों में आई थी जब उन्होंने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन से शादी की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:43

comments powered by Disqus