फिजा के लॉकरों से मिले डेढ़ करोड़ रुपये

फिजा के लॉकरों से मिले डेढ़ करोड़ रुपये

फिजा के लॉकरों से मिले डेढ़ करोड़ रुपये
चंडीगढ़ : फिजा उर्फ अनुराधा बाली के तीन अलग-अलग बैंक लॉकरों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की नगदी और 37 लाख रुपये मूल्य के जेवर मिले हैं। पिछले महीने फिजा का सड़ा-गला शव उनके मोहाली स्थित घर से मिला था। पुलिस ने फिजा के तीन बैंक लॉकरों की तलाशी ली, जिनमें सेक्टर 47 स्थित पंजाब और सिंध बैंक, उच्च न्यायालय में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और सेक्टर 17 में पंजाब नेशनल बैंक का एक.एक लॉकर है।

पुलिस ने कहा कि बैक के लॉकरों से 1.49 करोड़ रुपये की नगदी, 22 लाख रुपये मूल्य के हीरे के आभूषण और 15 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर मिले हैं। पुलिस के मुताबिक फिजा ने अंतिम बार पिछले साल 13 और 14 दिसंबर को अपने लॉकर खोले थे। पुलिस को गत छह अगस्त को फिजा का शव उसके मोहाली स्थित घर पर मिला था। अधिकारियों को तब उसके घर से 92 लाख रुपये नगद मिले थे।

पुलिस ने कहा कि वह इस बारे में अदालत से राय मांगेगी कि फिजा के लॉकरों से मिले पैसे का क्या किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 09:37

comments powered by Disqus