फिर बजा मोदी का डंका, मुस्लिम बहुल निकाय की सभी सीटों पर जीती बीजेपी -Muslims play key role in Modi’s big civic poll win

फिर बजा मोदी का डंका, मुस्लिम बहुल निकाय की सभी सीटों पर जीती बीजेपी

फिर बजा मोदी का डंका, मुस्लिम बहुल निकाय की सभी सीटों पर जीती बीजेपी ज़ी न्यूज ब्यूरो

अहमदाबाद : 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार बताए जा रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर चल गया है।

दरअसल, गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान सौराष्ट्र के जामनगर में सलाया नगर निगम की सभी 27 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं। यह जीत इसलिए सबसे अहम है, क्योंकि सलाया की 90 फीसदी आबादी मुस्लिम है।

राज्य के कुल 75 में से 47 निकायों पर बीजेपी की जीत में सबसे अहम बात यह है कि जामनगर जिले के मुस्लिम बहुल नगर सलाया में भाजपा के 24 मुस्लिम प्रत्याशियों समेत सभी 27 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। शेष तीन प्रत्याशी हिंदू हैं। सलाया में 90 फीसद आबादी मुस्लिम है।

भाजपा ने कुल 76 में 47 नगर पालिकाओं पर कब्जा किया है। 10 फरवरी को 76 में से 74 नगर पालिकाओं की 1921 सीटों के लिए हुए चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें बीजेपी ने 1153 सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस ने 447 पर। शेष सीटें अन्य दलों और खासकर निर्दलियों के खाते में गई हैं।

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 11:49

comments powered by Disqus