Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 18:23
इंदौर : साजिश के तहत पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिये यहां से 24 अगस्त को अगवा 45 वर्षीय कारोबारी को पुलिस ने फरीदाबाद से बुधवार को मुक्त करा लिया और चार अपहर्ताओं को धर दबोचा।
इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विपिन माहेश्वरी ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान सुनील भदौरिया, मोहम्मद इनाम उर्फ हाजी, ओंकार सिंह और प्रदीप के रूप में हुई है। चारों उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और उनके कब्जे से पुलिस ने एके 47 राइफल, छह पिस्तौल, पांच हथगोले और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस ने हरियाणा पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से इन आरोपियों को फरीदाबाद के एक मकान से गिरफ्तार किया और उनकी कैद से खंडवा (मप्र) के कारोबारी राजेश जैन (45) को मुक्त कराया। माहेश्वरी ने बताया कि बदमाशों के गिरोह ने साजिश के तहत जैन को जमीन के एक सौदे के नाम पर जाल में फंसाते हुए 24 अगस्त को खंडवा से इंदौर बुलाया और अगवा कर लिया था।
उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं ने कारोबारी के परिजन को फोन करके उसकी सकुशल रिहाई के लिए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। लेकिन उन्हें यह रकम नहीं चुकाई गई। पुलिस अफसर ने यह कहते हुए मामले का विस्तृत ब्यौरा देने में असमर्थता जतायी कि विस्तृत जांच जारी है। हालांकि उन्होंने बताया कि अपहरण कांड में गिरफ्तार चारों बदमाशों का गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 18:23