Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 08:45
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोरायपुर (छत्तीसगढ़) : गोंदिया-रायगढ़ के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को बुधवार शाम हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में हाइजैक कर लिया। ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल लगाकर कुम्हारी-सरोना के बीच हमलावरों ने ट्रेन को जबरन रूकवाया और पेशी पर आए कुख्यात गैंगस्टर उपेंद्र को पुलिस कब्जे से छुड़ाकर फायर करते हुए भाग गए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में रायपुर एवं दुर्ग जिले की सीमाओं को सील कर दिया।
जब पीछा किया गया तो जिस कार में यह बदमाश सवार होकर भाग रहा था, दुर्ग के पाटन के पास कार पलट गई। इसके बाद हमलावर कार छोड़कर पैदल ही भाग गए। कार से पुलिस ने चार मोबाइल एवं एक लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। देर रात तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। हमले में कैदी को पेशी पर लेकर आए तीनों पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। दो पुलिसकर्मियों का भिलाई के सुपेला स्थित जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।
First Published: Thursday, February 7, 2013, 08:45