Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 08:59
छिंदवाड़ा : एक आदिवासी बच्चे से फीता बंधवाने के मुद्दे पर मचे सियासी बवाल के बीच मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने माफी मांगी है। उन्होंने इस घटनाक्रम पर दुख जताया है।
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान एक जनजातीय बच्चे से जूते का फीता बंधवाने को लेकर यह विवाद सामने आया था। जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें निशाने पर लिया है। बिसेन शुक्रवार को एक सड़क के शिलान्यास के सिलसिले में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा में थे।
कार्यक्रम के दौरान अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बिसेन ने शुक्रवार को एक दलित छात्र से एक नहीं बल्कि दो-दो बार जूते का फीता बंधवाया। बच्चे ने पहले मंच पर उनके जूते का फीता बांधा और बाद में जहां शिलान्यास किया जाना था, वहां उसने फिर से उनके जूते का फीता बांधा। वैसे इस मुद्दे ने प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं को बिसेन और भाजपा पर हमला करने की नई वजह दे दिया है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि गौरीशंकर बिसेन द्वारा कार्यक्रम में एक जनजातीय स्कूली छात्र से अपने जूते के फीते बंधवाना शर्मनाक है। उन्होंने कहा, 'मैं इस घटना की निंदा करता हूं।' कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा, 'यह कृत्य जनजातीय और नाबालिगों के प्रति बिसेन की सोच को उजागर करता है। यह शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में इस तरह के मंत्रियों का एक और उदाहरण है। कांग्रेस बिसेन को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर जल्द सड़कों पर उतरेगी।'
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 14:31