‘फेसबुक कमेंट प्रकरण में पुलिस अफसरों का निलंबन सही’

‘फेसबुक कमेंट प्रकरण में पुलिस अफसरों का निलंबन सही’

‘फेसबुक कमेंट प्रकरण में पुलिस अफसरों का निलंबन सही’पुणे : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दो पुलिस अधिकारियों के निलंबन को सही ठहराते हुए कहा कि ठाणे के पुलिस अधीक्षक रविंद्र सेनगांवकर और वरिष्ठ निरीक्षक श्रीकांत पिंगले ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के खिलाफ कार्यवाही की।

गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के बाद फेसबुक पर टिप्पणी करने वाली दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

एक कार्यक्रम में चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का उल्लंघन कर युवतियों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 09:25

comments powered by Disqus