फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी का खुलासा

फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी का खुलासा

मुंबई : दो महीने के बाद आखिरकार पुलिस ने मालिक का पैसा लेकर भागे एक अकाउंटेंट का फेसबुक के जरिए पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के कालबा देवी में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में विजय चौधरी नाम का यह व्यक्ति काम करता था। पिछले साल दिसंबर में विजय के मालिक ने उसे 20,000 रुपए बैंक में जमा करने को दिए थे जिसे लेकर वह चंपत हो गया था।

हालांकि, उसका मालिक उससे संपर्क साधने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चौधरी का कोई पता नहीं चल पा रहा था। यहां तक कि उसका मोबाइल भी बंद था। बाद में चौधरी के मालिक ने उसके खिलाफ वीटी रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया, ओपरा हाउस शाखा से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया, जहां चौधरी गया तो था लेकिन उसने मालिक के खाते में पैसा जमा नहीं कराया था। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर के माध्यम से उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन तब भी उसका मोबाइल बंद था।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान हमने पाया कि चौधरी हर रोज फेसबुक का प्रयोग करता था।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 14:12

comments powered by Disqus