Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 21:22
ज़ी मीडिया ब्यूरोपीलीभीत : राजस्थान के भरतपुर के एक युवक को फेसबुक पर अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। टिप्पणी राजस्थान से होती हुई पीलीभीत के एक सपा नेता के पास पहुंची। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव अमित सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उनके फेसबुक प्रोफाइल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो पर अभद्र टिप्पणी थी जिसे पढ़कर उन्हें ठेस पहुंची और वह उस व्यक्ति के खिलाफ अब कार्रवाई चाहते हैं जिसने उनके नेता के खिलाफ ऐसी अशोभनीय टिप्पणी की है।
एसपी अमित वर्मा ने सपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं और राजस्थान के रहने वाले ओकेश शर्मा जो हाल में गाजियाबाद में रह रहा है और एल एंड टी कम्पनी में कार्य करता है के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा को दे दी गई है।
First Published: Thursday, April 18, 2013, 10:05