फेसबुक पर कांग्रेस की महिला नेता के खिलाफ ‘अभद्र’ टिप्पणियां, केस दर्ज

फेसबुक पर कांग्रेस की महिला नेता के खिलाफ ‘अभद्र’ टिप्पणियां, केस दर्ज

तिरूवनंतपुरम : सूर्यनेल्ली गैंगरेप मामले में राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का समर्थन करने वाली राज्य महिला कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ फेसबुक पर ‘अभद्र’ टिप्पणियों के बाद केरल पुलिस ने एक शिकायत पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है।

केरल पुलिस की साइबर शाखा के एक अधिकारी ने यहां कहा कि महिला कांग्रेस प्रमुख बिन्दु कृष्णा की शिकायत पर आईटी कानून की धारा 66 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। इस शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर लगाकर अभद्र टिप्पणियां की गई हैं।

अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और अब तक किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संपर्क किये जाने पर बिन्दु ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ओमन चांडी को एक शिकायत सौंपी है जिन्होंने जांच के लिए इसे साइबर शाखा को सौंपा।

बिन्दु ने कहा कि वह कुरियन के मुद्दे पर केवल पार्टी की राय स्पष्ट कर रही थीं लेकिन सोशल मीडिया पर जो टिप्पणियां की गई हैं वे ‘बहुत आपत्तिजनक’ हैं और इनका उददेश्य एक महिला के तौर पर उनकी छवि ‘खराब’ करना है।

बिन्दु ने पीटीआई से यहां कहा कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ये टिप्पणियां एक फर्जी आईडी से की गईं और पुलिस यह पता करने में जुटी है कि ये टिप्पणियां कहां से की गईं। पुलिस फेसबुक अधिकारियों से भी संपर्क साध रही है।

उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों को पता चार फरवरी को चला और तब तक 140 से अधिक लोग इसे ‘शेयर’ कर चुके थे। सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़ित ने कुरियन को इस मामले में एक आरोपी बताया है। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेसी नेता को इन आरोपों से बरी किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 17:34

comments powered by Disqus