फेसबुक पर नेताजी मांग रहे हैं वोट - Zee News हिंदी

फेसबुक पर नेताजी मांग रहे हैं वोट

कानपुर : अब फेसबुक पर भी नेता जी मतदाताओं से वोट मांगते नजर आ रहे हैं। शहर के एक प्रत्याशी ने फेसबुक पर अपने फोटो और चुनाव चिन्ह के साथ जनता से वोट देने की अपील की है तथा अपने जानने वालों से वोट दिलवाने को भी कहा है। एक अन्य प्रत्याशी ने फेसबुक पर अपने तीन फेसबुक एकाउंट बना लिए हैं और तीनों में अपने स्मार्ट लुक वाले फोटो लगाए हैं। इन तीनों एकाउंट पर नेता जी अब तक 12 हजार लोगों को अपने साथ जोड़ चुके हैं।

 

समाजवादी पार्टी के आर्यनगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि लोग उन्हें वोट दें और आर्यनगर में रहने वाले अपने जानने वाले लोगों से भी उन्हें वोट दिलाएं। सपा प्रत्याशी जितेन्द्र का कहना है कि जब भी मौका मिलता है हम मोबाइल पर ही फेसबुक ऑन कर लेते हैं और अगर किसी ने कोई सवाल किया है तो उसका जवाब दे देते हैं। वह कहते है कि फेसबुक से जनता हमसे सीधी जुड़ी रहती है और उन्हें अपने नेता से सीधे सवाल का मौका भी मिलता है।

 

सपा के मौजूदा विधायक और सीसामउ इलाके से पार्टी के उम्मीदवार इरफान सोलंकी ने अपने स्मार्ट और अच्छे फोटो लगाकर तीन फेसबुक एकाउंट खोल रखे हैं और इन तीनों एकाउंट पर उनके करीब 12 हजार दोस्त हैं। सोलंकी ने पिछले पांच सालों में विधायक रहते हुए जनता के लिए क्या-क्या विकास कार्य किए हैं इसका ब्यौरा भी डाला है। वह अपने क्षेत्र में किस तरह विकास कार्यों की गंगा बहा देंगे इसके लिए वायदे भी किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 14:01

comments powered by Disqus