Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 18:12
पटना : बिहार का सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) आम जनता तक पहुंच के लिए अब सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी आ गया है। कार्मिक विभाग, लोक शिकायत, लोक सेवाओं और प्रशिक्षण आदि के लिए नियामक विभाग के रूप में काम करने वाले सामान्य प्रशासन विभाग के फेसबुक अकाउंट को बीते बुधवार को ही प्रारंभ किया गया है। अकाउंट खुलने के बाद से ही फेसबुक पर इसके 286 प्रशंसक बन गये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अन्य सोशल नेटवर्क साइट गूगल प्लस पर भी अपना अकाउंट खोला है। विभाग की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समय-समय पर निर्गत होने वाले स्थानांतरण, पदस्थापन आदेश, परिपत्र (सकरुलर) आदि इसके सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग कर्मियों के प्रशिक्षण के साथ विभिन्न गठित आयोगों के संचालन का भी कार्य करता है। विभाग ने सभी पदाधिकारियों, मीडिया तथा आम लोगों से फेसबुक पर जुड़ने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 23, 2012, 18:12