फॉर्म पर शीला दीक्षित की तस्वीर छपने से बवाल

फॉर्म पर शीला दीक्षित की तस्वीर छपने से बवाल

नई दिल्ली: भाजपा ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के उद्यमियों को कम दरों पर ऋण की पेशकश करने वाले फार्म पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और लोक निर्माण मंत्री राज कुमार चौहान की तस्वीरों को लेकर सख्त आपत्ति की है।

पिछले हफ्ते शुरू की गयी दिल्ली स्वरोजगार योजना के तहत दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के युवकों को पांच लाख रुपए तक का रिण मुहैया कराएगी ताकि स्वरोजगार व उद्यमशीलता को बढ़ावा मिल सके।

इस योजना के तहत वितरित फार्म पर शीला दीक्षित और चौहान की तस्वीरें छपी हुयी हैं। चौहान अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग के प्रभारी हैं।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने आज कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है और हम इसकी कानूनी तौर पर जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिल्ली लोकायुक्त से संपर्क करने पर भी विचार किया जा रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने भी इसके लिए दिल्ली सरकार की आलोचना की। हालांकि शीला दीक्षित ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई गडबडी नहीं है और भाजपा इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 22:46

comments powered by Disqus