Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 10:58
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के महिला आयोग ने यहां पिछले सप्ताह फ्रांस की एक महिला के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी ने कहा, हमने फ्रांसीसी महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है।
महिला जब अपने एक मित्र के साथ घर लौट रही थी तब शुक्रवार देर रात तीन बजे के करीब जोधपुर पार्क इलाके में तीन युवकों ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की थी। महिला के पुरष मित्र के साथ भी मारपीट की गई थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 08:43