Last Updated: Friday, June 15, 2012, 16:00
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दासपुर और बांकुरा विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव में जीत दर्ज करा ली है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान हुआ था।
वैसे पिछले साल के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रों में तृणमूल की जीत का अंतर कम हुआ है। बांकुरा जिले के बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार मिनति मिश्रा ने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी मार्क्सुवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की निलांजना दासगुप्ता को हरा 1,51,39 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई। साल 2011 में तृणमूल उम्मीदवार काशीनाथ मिश्रा ने माकपा उम्मीदवार पर 30,000 मतों से जीत हासिल की थी। मिनति काशीनाथ की विधवा हैं।
तृणमूल नेता ममता भुनिया पश्चिमी मिदनापुर जिले की दासपुर सीट से निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने माकपा के समर मुखर्जी से 19,000 वोट अधिक हासिल किए हैं। पिछले साल ममता के पति अजित भुनिया ने तृणमूल के टिकट पर 25,927 वोटों के अंतर से यह सीट हासिल की थी। अजित भुनिया व काशीनाथ मिश्रा के निधन के बाद ये दोनों विधानसभा सीटें रिक्त हो गई थीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 16:00