बंगाल पंचायत चुनाव : अंतिम चरण में 70 प्रतिशत वोटिंग, दो की मौत

बंगाल पंचायत चुनाव : अंतिम चरण में 70 प्रतिशत वोटिंग, दो की मौत

बंगाल पंचायत चुनाव : अंतिम चरण में 70 प्रतिशत वोटिंग, दो की मौतज़ी मीडिया ब्यूरो
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के अंतिम चरण में गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान हुई हिंसा में माकपा के एक कार्यकर्ता के मारे जाने की खबर है जबकि भारी गर्मी और उमस में देर तक कतार में खड़े रहने से दिल का दौरा पड़ने के कारण एक वृद्ध मतदाता की मौत हो गई।

कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग कार्यालय ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे मतदान खत्म होने तक कूच बिहार में 70.43 प्रतिशत, दक्षिण दिनाजपुर में 78.50 प्रतिशत, जलपाइगुड़ी में 70.37 प्रतिशत और उत्तरी दिनाजपुर में 63.17 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं लंबी कतार और देर तक मतदान जारी रहने से मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है। मौसम की परवाह नहीं करते हुए मतदाता खास तौर से महिलाएं सुबह से ही कतार में लग गई थीं।

जलपाईगुड़ी जिले के जलेश्वर में एक पोलिंग बूथ पर लंबी कतार में खड़े नरेंद्र बर्मन की गर्मी के कारण दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार का आरोप है कि बीमार होने के बावजूद कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनको वोट डालने के लिए मजबूर किया। उत्तरी दिनाजपुर के इटहर में माकपा कार्यकर्ता अब्दुल अजीज की हत्या कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कथित संरक्षित असामाजिक तत्वों ने कर दी।

माकपा नेता राबिन देब ने कहा कि तृणमूल के गुंडे इटहर में एक मतदान केंद्र पर मतपत्र छीन रहे थे। अजीज ने उनका विरोध किया। उनकी पिटाई की गई और बाद में अजीज की मौत हो गई। देब ने दावा किया कि अंतिम चरण के चुनाव में उनके 50 कार्यकर्ता सत्तारूढ़ दल के हमले में घायल हुए।

उधर, तृणमूल नेता और उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देब ने भी दावा किया कि कांग्रेस और माकपा के हमले में उनकी पार्टी के 30-40 कार्यकर्ता और समर्थक घायल हुए हैं। कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों के कारण उत्तरी दिनाजपुर के रायगंज में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। कांग्रेस ने माकपा पर मतपेटी छीनने का आरोप लगाया लेकिन माकपा ने इस आरोप से इंकार किया।

राज्य में विपक्षी वाममोर्चे के एक घटक रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी के चार कार्यकर्ता सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से संघर्ष में घायल हो गए। यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में हुई। सभी जिलों से विपक्षी एजेंटों को बाहर करने, बूथों पर कब्जा करने, गलत वोट डालने और अन्य अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं।

जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के त्रिस्तरीय चुनावों के लिए इस चरण में 7,342 पदों के लिए 28,591 उम्मीदवार हैं। राज्य में 11 जुलाई से शुरू हुए पंचायत चुनावों में अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। मतगणना 29 जुलाई को होगी।

First Published: Thursday, July 25, 2013, 22:44

comments powered by Disqus