बंगाल में बंद से जनजीवन प्रभावित

बंगाल में बंद से जनजीवन प्रभावित

बंगाल में बंद से जनजीवन प्रभावितकोलकाता: डीजल के दामों में वृद्धि, बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडरों की संख्या तय किए जाने के विरोध में पश्चिम बंगाल में वाम दलों के 12 घंटे के बंद के आह्वान से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डा सेवाएं सामान्य हैं लेकिन पूर्वी रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे की ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं।

दक्षिण पूर्वी रेलवे की हावड़ा जाने वाली और वहां से आने वाली ट्रेनों पर बंद का असर पड़ा है। यहां रामराजताला स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने सुबह आठ बज कर तीस मिनट से ही ट्रेनों की आवाजाही रोक दी थी।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि हावड़ा से समय पर चली हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस को यहां प्रदर्शनकारियों ने रोका।

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी रेलवे के हावड़ा डिवीजन पर प्रदर्शनकारियों ने कई रेलवे स्टेशनों पर पटरियों पर धरना दे दिया जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। कटवा, जौगराम, अगरादीप, अहमदपुर, बागनापारा, भद्रेश्वर, बैद्यबती और अन्य स्टेशनों पर प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर धरना दिया।

बहरहाल, सियालदह-दानकुनी, सियालदह कल्याणी मुख्यलाइन, नमखाना सियालदह और बजबज सियालदह प्रखंड पर ट्रेन सेवाएं सामान्य है।

अधिकारियों ने बताया कि भूमिगत मेट्रो रेल सेवाएं सामान्य हैं। हवाईअड्डा के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही सामान्य है। लेकिन सुबह रवाना होने वाली, इंडिगो एयरलाइन की कोलकाता से नयी दिल्ली और कोलकाता से अगरतला की दो उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

लंबी दूरी की सात ट्रेनें सियालदह और कोलकाता स्टेशनों पर बंद शुरू होने से पहले पहुंच गईं।

सड़कों पर चल रही निजी बसों की संख्या बहुत ही कम रही लेकिन टैक्सियां 72 घंटे के बंद के समर्थन में बिल्कुल नहीं चलीं। सरकारी बसें और ट्राम सामान्य रूप से चल रही हैं।

शैक्षिक संस्थान, दुकान और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं।

शहर के विभिन्न भागों में अवांछित घटनाओं को रोकने के लिए जगह जगह पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 10:54

comments powered by Disqus