Last Updated: Friday, September 21, 2012, 14:52
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र की संप्रग सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस ने आज कहा कि वह पश्चिम बंगाल सरकार से अपने मंत्रियों को हटाएगी। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने यहां बताया कि तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा इस्तीफा (केंद्र से) दिए जाने के बाद हमारी पार्टी से संबंधित मंत्री राज्य की तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा देंगे।
यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस मंत्री किस दिन इस्तीफा देंगे, भट्टाचार्य ने कहा कि वह इस बारे में सही सही नहीं बता सकते कि वे कब इस्तीफा देंगे क्योंकि उनमें से कुछ फिलहाल बाहर हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में आज शाम चार बजे घोषणा करेंगे। राज्य सरकार में कांग्रेस के दो कैबिनेट और चार राज्य मंत्री हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 14:52