बंद के तीसरे दिन दार्जीलिंग में तनाव कायम

बंद के तीसरे दिन दार्जीलिंग में तनाव कायम

बंद के तीसरे दिन दार्जीलिंग में तनाव कायम दार्जिलिंग : पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अनिश्चितकालीन बंद के तीसरे दिन सोमवार को दार्जीलिंग के पहाड़ी क्षेत्रों में तनाव बना रहा तथा कलिमपोंग में इस मांग को लेकर आत्मदाह करने वाले जीजेएम कार्यकर्ता की मौन शवयात्रा निकाल गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्थिति को देखते हुए कलिमपोंग में पुलिसकर्मियों समेत अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

जीजेएम कार्यकर्ता मंगल सिंह राजपूत के शव को लेकर दम्बार से कलिमपोंग तक जुलूस निकाला गया। राजपूत ने सात दिन पहले आत्मदाह कर लिया था और शनिवार को सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी।

राजपूत के अंतिम संस्कार में पहुंचे जीजेएम अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने आज सुबह जिलाधिकारी के कार्यालय के प्रवेश द्वार को बंद करने का प्रयास किए जाने पर चार जीजेएम सदस्यों को हिरासत में लिए जाने पर सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘यदि पश्चिम बंगाल सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र के लोगों का दमन नहीं रोका तो जीजेएम अपना आंदोलन और तेज करेगा।’ कलिमपोंग में रविवार शाम जुलुस की शक्ल में राजपूत का शव उसके घर ले जाया गया था। उसने दम्बार में आत्मदाह का प्रयास किया था। वह 90 फीसदी जल गया था।

जीजेएम सूत्रों ने बताया कि पृथक राज्य की मांग को लेकर आज शाम पूरे पहाड़ी क्षेत्र में मोमबत्ती जुलूस निकाला जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की मदद से रमन पनबिजली परियोजना आज दिन में चालू हो गयी । उसे शनिवार को पृथक राज्य समर्थकों ने बंद करवा दिया था।

पहाड़ी क्षेत्र में बंद की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। दुकानें, बाजार, शैक्षणिक संस्थान और निजी कार्यालय बंद रहे। सड़कों पर वाहन नजर नहीं आए। दार्जीलिंग, मिरिक और कुरसियोंग में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई।

सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय और अन्य सरकारी कार्यालय खुले रहे। चाय बागानों में कामकाज सामान्य रहा। ये सब बंद के बाहर रखे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 18:22

comments powered by Disqus