Last Updated: Friday, January 6, 2012, 10:38
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर व घाटी के अन्य हिस्सों में शुक्रवार को व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को एक स्थानीय युवक की कथित हत्या के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था। दुकानें व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़कों पर यातायात के सार्वजनिक साधन भी नजर नहीं आए।
बोनियार शहर में सोमवार को एनएचपीसी के एक पनबिजली संयंत्र के सामने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के गार्डो द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में 18 वर्षीय छात्र अल्ताफ अहमद की मौत हो गई थी।
वैसे शुक्रवार को सड़कों पर कुछ निजी वाहन देखे गए। शहर के बाहरी इलाकों में कुछ दुकानें सामान्य रूप से खुली रहीं। कई इलाकों में लोगों को लाते-ले जाते तीन पहिया वाहन दिखे।
गांडरबल, बारामूला, अनंतनाग, बदगाम, शोपियां, कुलगाम, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिला मुख्यालयों से आई रपटों के मुताबिक इन शहरों में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 16:11