Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 07:58
भुवनेश्वर : दो इतालवी नागरिकों के अपहरण के बाद पिछले आठ दिनों से जारी संकट को सुलझाने के लिए माओवादी मध्यस्थों और ओडिशा सरकार के प्रतिनिधियों के बीच गुरुवार को वार्ता शुरू हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि माओवादियों की ओर से सरकार से वार्ता के लिए नामांकित मध्यस्थों में से एक पूर्व नौकरशाह और सामाजिक कार्यकर्ता बीडी शर्मा के आगमन के तत्काल बाद वार्ता शुरू हुई।
शर्मा ने संवाददाताओं को यहां बताया कि वार्ता के नतीजों को लेकर मैं आशान्वित हूं, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। माओवादियों की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता दंडपाणि मोहंती भी शामिल हुए। हालांकि वार्ता विद्रोही पक्ष की ओर से तीसरे मध्यस्थ की गैर हाजिरी में शुरू हुई क्योंकि माओवादी इंतजार नहीं करना चाहते थे । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंधक संकट को हल करने के लिए बातचीत पहले शुरू नहीं हो सकी क्योंकि माओवादी मध्यस्थों को तलाश पाने में नाकाम रहे।
इससे पहले, उग्रवादियों ने बातचीत के लिए जिन दो वार्ताकारों का चयन किया, उनमें से एक दंडापाणि मोहंती ने बताया कि माओवादी बातचीत शुरू करने के लिए किसी अन्य मध्यस्थ का इंतजार नहीं करेंगे। मोहंती ने कहा, ‘ओडिशा सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत अपहरणकर्ताओं द्वारा चुने जाने वाले तीसरे वार्ताकार का इंतजार किए बिना बहुत जल्द शुरू होगी।’ उन्होंने बताया कि बागियों द्वारा नामित एक अन्य वार्ताकार बी डी शर्मा के जल्द यहां पहुंचने की उम्मीद है। उनके यहां पहुंचने के बाद बातचीत की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मोहंती ने कहा, ‘इस दौरान अगर माओवादी चाहेंगे तो वह अपने तीसरे वार्ताकार का चुनाव कर सकते हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 18:54