बंधक बनाई गई विदेशी महिला को मुक्त कराया

बंधक बनाई गई विदेशी महिला को मुक्त कराया

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना देवबंद के ग्राम तल्हेड़ीबुजुर्ग के एक मकान में बंधक बनाई गई एक ब्रिटिश युवती को पुलिस ने मंगलवार को बरामद करने के बाद उसे अदालत में पेश किया । ब्रिटिश युवती को टैक्सी ड्राइवर ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया था जिससे वह बेहोश हो गई थी और होश अपने पर उसने अपने को देवबंद के तल्हेडीबुजुर्ग गांव के एक मकान में बंधक बनी स्थिति में पाया । सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सी मिश्रा ने दिल्ली पुलिस और ब्रिटिश एम्बेसी को सूचित कर दिया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सी मिश्रा ने बताया कि लंदन में रहने वाली 19 वर्षीया गौरी भौसले पश्चिम बंगाल में ननिहाल आ रही थी । युवती विगत 10 अक्तूबर को लंदन में पिता से मिलकर मुम्बई एयरपोर्ट आई थी और वहां से रेल द्वारा 11 अक्तूबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद टैक्सी द्वारा पुरानी दिल्ली स्टेशन जा रही थी । टैक्सी चालक ने युवती को नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई और होश आने पर उसने अपने को देवबंद के तल्हेड़ीबुजुर्ग गांव में पाया ।

पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तल्हेड़ीबुजुर्ग निवासी बालेश के मकान पर दबिश देकर गौरी भोसले को बरामद कर लिया । मौके से पुलिस ने बालेश और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इनके अन्य साथी भागने में सफल रहे है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 10:26

comments powered by Disqus