Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 10:35
जयपुर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के नक्सलवाद और हिंसा की तरफ मुड़ने की कथित टिप्पणी के कारण विवादों से घिरे आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर ने ओडिशा में इटली के दो नागरिकों को माओवादियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए सरकार और माओवादियों के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की है।
श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि मैं पहले भी शांति वार्ता के लिए तैयार था और आज भी तैयार हूं। मेरे से अभी तक किसी भी पक्ष (सरकार अथवा माओवादी) ने सम्पर्क नहीं किया है। श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि यदि उनसे संपर्क किया जाता है तो वह विदेशी नागरिकों की सकुशल रिहाई के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि ओडिशा के कंधमाल में माओवादियों ने ट्रैकिंग कर रहे इटली के दो नागरिकों का गत 14 मार्च को अपहरण कर लिया था। श्रीश्री रवि शंकर ने राजनीति में गिरते अध्यात्मिक मूल्यों पर चिंता जताते हुए कहा कि राजनीति के क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत है।
उन्होंने राजनीति में सुधार के लिए राजनीति में कदम रखने से इनकार करते हुए कहा कि राजनीति न मेरा क्षेत्र है और न ही मैं इसमें कदम रखूंगा। सुधार के लिए राजनीति में जाने की जरूरत नहीं, बाहर रहकर ही सुधार के लिए काम जारी रखूंगा। आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता ने कहा कि राजनीति में अध्यात्मिक मूल्यों को एक बार फिर स्थापित करने की जरूरत है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 16:05