बचाव मिशन में जुटे हैं वायुसेना के दो पायलट दंपति

बचाव मिशन में जुटे हैं वायुसेना के दो पायलट दंपति

गौचर (उत्तराखंड) : आसमान में उड़ान भरने का जुनून भारतीय वायुसेना के दो पायलट दंपतियों को इस वजह से खास बना देता है क्योंकि उत्तराखंड में जारी राहत और बचाव की मुहिम में वे अभी ‘एमआई-17’ और ‘चीता’ हेलीकॉप्टर उड़ा रहे हैं।

उड़ान भरने के दौरान उन्हें जोखिम भरे पहाड़ों और लगातार बदल रहे मौसम का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ और बारिश से तबाह हुए इलाकों में फंसे पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बचाकर बाहर निकालने में उन्होंने एक साथ मिलकर 100 घंटे से ज्यादा की उड़ान भरी है। पति जहां ‘एमआई-17’ हेलीकॉप्टर चला रहे हैं, वहीं पत्नियां ‘चीता’ हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रही हैं । बड़े पैमाने पर राज्य में जारी राहत और बचाव के काम में ऐसा पहली बार हुआ है कि वे एक ही मकसद के लिए एक साथ ड्यूटी कर रहे हैं।

चार साल पहले शादी रचाने वाले एस के प्रधान और खुशबू गुप्ता के दिन की शुरुआत यहां हेलीपैड से होती है। उन्हें शाम में ही मिलने का वक्त मिल पाता है। अपनी पत्नी से बात करने के दौरान प्रधान ने कहा कि सिर्फ एक चीज जो हमें खास बनाती है वह हमारा यह संकल्प यह है कि हम भारतीय वायुसेना में बने रहें। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इस मिशन पर साथ होंगे। जिस वक्त प्रधान ने यह बात कही उस समय खुशबू रूद्रप्रयाग के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 21:44

comments powered by Disqus