Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 16:27
उमरिया (मप्र.) : नगर के स्टेशन रोड स्थित एम.पी.ई.बी. कॉलोनी में अज्ञात हत्यारों ने पत्रकार दम्पति और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवभारत जबलपुर के उमरिया स्थित संवाददाता चन्द्रिका राय, उनकी पत्नी दुर्गा राय, पुत्र जलज तथा पुत्री निशा का शव शनिवार देर शाम उनके कार्यालय सह आवास में पया गया। चारों की हथोड़ी, हसिया तथा जीपपट्टा की सहायता से हत्या की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, इस घटना का पता उस समय लगा जब राय का एक मित्र विजेन्द्र तिवारी सुबह से फोन लगाने और फोन नहीं उठने पर उनके घर पहुंचा और घर में बाहर से ताला लगा देखा। उन्होंने बताया कि इस पर तिवारी ने नगर में ही रहने वाले राय के बड़े भाई को बुलाकर बाहर चेनल गेट पर लगा ताला तोड़ा और कार्यालय में खून देख कर तत्काल पुलिस को सूचित किया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने वहां पहुंच कर देखा की राय की लाश उनके कार्यालय में पड़ी थी जबकि पत्नी एवं बच्चों के शव लहूलुहाल अवस्था में बेडरुम में पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह झामरा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने जरूरी जांच के बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मकान को सील कर दिया। हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 21:57