बड़े नामों से आदर्श जांच धीमी : अदालत - Zee News हिंदी

बड़े नामों से आदर्श जांच धीमी : अदालत

मुंबई: आदर्श हाउसिंग घोटाले में पिछले हफ्ते सात आरोपियों की जमानत याचिका रद्द करने वाली सीबीआई की एक विशेष अदालत ने कहा है कि बड़े नामों की संलिप्तता के कारण जांच की गति धीमी हुई है ।

 

विशेष न्यायाधीश एम वी कुलकर्णी ने कहा, ‘क्योंकि बड़े लोग लिप्त हैं, जांच ने अपनी गति नहीं पकड़ी ।’ उपलब्ध हुए विस्तृत आदेश में अदालत ने कहा कि कुछ प्रगति हुई है और जांच अभी महत्वपूर्ण चरण में हैं ।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 12, 2012, 08:47

comments powered by Disqus