Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 13:22
लखनऊ : ज्येष्ठ माह के पहले `बड़े मंगल` पर राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के हनुमान मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है। मंदिर हनुमान भक्तों की जयकारों से गुंजायमान हो गए हैं।
राजधानी के हनुमान सेतु मंदिर, अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर, पक्का पुल स्थित अहिमर्दन पातालपुरी, अमीनाबाद स्थित महावीर मंदिर और हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी सहित सभी मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ जमा है। मंदिरों में चारों तरफ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंगबाण के पाठ सहित बजरंग बली की आरती के स्वर गूंज रहे हैं।
हनुमान सेतु मंदिर के पुजारी पंडित ओंकार अवस्थी ने कहा कि ज्येष्ठ माह के चारों बड़े मंगल पर बजरंग बली की अपने भक्तों पर खास कृपा होती है। सच्चे दिल से दरबार में आकर शीश झुकाने से अंजनि पुत्र अपने भक्तों को सारे कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं। भक्तों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए मंदिरों और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कत न हो इसलिए मंदिर प्रशासन द्वारा स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है।
लखनऊ के अलावा इलाहाबाद और वाराणसी के संकट मोचन, कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर में भी भक्त तड़के से ही कतारों में लगकर पूजा-अर्चना के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 13:22