Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 09:36
वडोदरा (गुजरात) : बडौदा के एम एस विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र की शिकायत पर संकाय के प्राध्यापक को आज विभाग के वरिष्ठ छात्रों समेत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम वर्ष के छात्र ने उनके उपर कथित रूप से रैगिंग लेने का आरोप लगाया है। सयाजीगंज के पुलिस निरीक्षक ए बी सैयद ने बताया, आर्किटेक्चर विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र हषर्वर्धन सुतारिया ने प्रोफेसर मयूर गुप्ता पर रैगिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हमने छानबीन के दौरान आर्किटेक्चर विभाग के कुछ अधिकारियों के बयान दर्ज किये हैं और गुप्ता को भादंवि की धारा 342 (गलत तरीके से कब्जे में रखना) और 203 (गलत जानकारी देना) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
दो दिन पहले हषर्वर्धन के पिता रमेश मुरार सुतारिया द्वारा पुलिस के पास करायी गयी शिकायत के बाद रैगिंग संबंधी यह मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने बताया कि रैंगिंग की वीडियो फुटेज में गुप्ता को अन्य वरिष्ठ छात्रों और एक लड़की के साथ रैंगिंग लेते हुये पाया। इसके अलावा हषर्वर्धन के मोबाइल पर की गयी रिकार्ड बातचीत को भी सबूत के तौर पर पेश किया गया है। गुप्ता के अलावा पार्थ पटेल, निर्मल शाह, विवेक पांचाल, कुनाल पटेल और निशा पांचाल के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस के अनुसार हषर्वर्धन को रैगिंग के तहत विश्वविद्यालय परिसर में अश्लील हरकतें करने को कहा गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 09:36