बढ़ता ही जा रहा है कुडनकुलम का विरोध - Zee News हिंदी

बढ़ता ही जा रहा है कुडनकुलम का विरोध

ज़ी न्यूज ब्यूरो
तिरुनेलवेली : : कुडनकुलम परमाणु परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शनिवार को सातवें दिन में पहुंच गया है। स्थानीय महिलाओं का विरोध अब भी जारी है। विरोध प्रदर्शनों को रोकने के पुलिस और सरकारी इंतजाम को धता बताते हुए ये महिलाएं नावों के जरिए सैकड़ों की संख्या में परियोजना स्थल पर पहुंच गई हैं और अपना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

 

परमाणु ऊर्जा के विरोध में इदिंथाकरारी में एकत्र हुई महिलाओं ने परियोजना बंद करने की अपनी मांग फिर दोहराई है। महिलाओं का आरोप है कि पहले तो मुख्यमंत्री जयललिता ने उनका समर्थन किया था और परियोजना का कार्य आगे नहीं बढ़ाने पर सहमति जताई थी लेकिन बाद में वह अपने वादे से पीछे हट गईं।

 

प्रदर्शन कर रहीं इन महिलाओं का कहना है कि वह अपने बच्चों की जिंदगी पर खतरा बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। दूसरी तरफ सरकार और वैज्ञानिकों का दावा है कि यह परियोजना पूरी तरह से सुरक्षित है और राज्य की ऊर्जा जरूरत इससे पूरी हो जाएगी।

First Published: Saturday, March 24, 2012, 17:55

comments powered by Disqus