बदलाव का साल होगा 2014 : अन्ना - Zee News हिंदी

बदलाव का साल होगा 2014 : अन्ना

अहमदनगर (महाराष्ट्र) : सामाजिक कार्यकर्ता एवं भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई के अगुवा अन्ना हजारे ने शनिवार को कहा कि 2014 बदलाव का साल होगा। ‘स्नेहालय’ एवं ‘राष्ट्रीय युवा परियोजना’ की ओर से आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा एकता शिविर’ का उद्घाटन करते हुए अन्ना ने कहा, ‘भारतीय नौजवानों की मानसिकता तेजी से बदल रही है और 2014 बदलाव का साल होगा। यदि युवा प्रण लेते हैं तो वह व्यवस्था को बदल सकते हैं।’ गौरतलब है कि आगामी आम चुनाव 2014 में होने वाले हैं।

 

उधर, ग्रेटर नाएडा में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को चुनने के लिए जन जागृति अभियान चला रही टीम अन्ना ने आगाह करते हुए कहा कि इस चुनाव में लोगों को कुछ हासिल नहीं होगा और राजनीतिक दल ही असली विजेता साबित होंगे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमें किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद शासन व्यवस्था में कोई बदलाव आएगा। अंतिम परिणाम जनता के हार के रूप में सामने आएगा। अब जन लोकपाल विधेयक को लाने के लिए शुरू हुई लड़ाई व्यापक होकर पूरी व्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए हो गई है।'

 

व्यवस्था के जीर्णोद्धार पर जोर देते हुए केजरीवाल ने कहा कि लुटेरे और बलात्कारी सहित सभी प्रकार के बुरे तत्व संसद पर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि संसद से बुरे तत्वों को निकालने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। (एजेंसियां)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 22:02

comments powered by Disqus