Last Updated: Friday, October 19, 2012, 13:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
बदायूं: यूपी में माफिया राज की एक अलग तस्वीर सामने आई है। बिना लाइसेंस के डीजल, केरोसिन और पेट्रोल की बिक्री की शिकायत पर छापा मारने पहुंचे डीएसओ को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। डीएसओ और उनकी टीम के दूसरे सदस्यों ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उसके बाद पुलिस के साथ डीएसओ की टीम पहुंची तो बाजार बंद हो गया। इस मामले में डीएसओ ने दो मामले को दर्ज कराया हैं।
गुरुवार को डीएसओ नीरज सिंह को यह जानकारी मिली कि दहगवां के एक दुकान पर बिना लाइसेंस के डीजल, केरोसिन और पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। जानकारी मिलते ही वह अपनी टीम के साथ दहगवां पहुंच गए। डीएसओ के पहुंचने की भनक लगते ही कालाबाजारी कर रहा व्यापारी अपनी दुकान बंद करके भाग गया। इस पर डीएसओ उसकी दुकान सील कराने लगे।
इसी दौरान वहां डीएसओ की टीम पर जानलेवा हमला हो गया। डीएसओ पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। ड्राइवर को गंभीर चोटें आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसओ और उनकी टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
First Published: Friday, October 19, 2012, 12:30